बिहार में महागठबंधन की सराकर बनने के बाद बीते मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था. मंत्रिमंडल का जातीय संतुलन जबरदस्त है. राजद अब MY से उठकर A टू Z की राजनीत कर रहा है.

इसके बाद सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभाग की कमान संभाल ली थी. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मंत्रियों को गुरुवार को जिले का प्रभार बांट दिया. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पटना और भोजपुर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. वहीं, लालू यादव के बड़े बेटे पर्यवरण एवं वन मंत्री तेजप्रताप यादव को अरवल जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. विजय कुमार चौधरी को नालंदा और शेखपुरा की कमान.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने गृह जिले नालंदा और शेखपुरा की कमान अपने भरोसेमंद विजय कुमार चौधरी को दिया है. इसके अलावे ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को बिहार के सीमावर्ती जिले पूर्णिया व किशनगंज की प्रभार सौंपा गया है. नीतीश कुमार ने आलोक मेहता को औरंगाबाद-सीवान, अशोक चौधरी को रोहतास व जमुई और संजय कुमार झा को सुपौल-मधेपुरा की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावे सीएम ने सभी मंत्रियों को एक-एक जिले का प्रभार सौंपा हैं.

कोर्ट ने कहा गलती मान लीजिए, लेकिन आशुतोष ने कहा सवर्णों के अधिकारों कि बात कर कोई गलती नहीं की

 20 लाख नौकरी की बात से BJP इनसेक्योर, कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह प्रकरण पर बोले तेजस्वी…

CM नीतीश ने मंत्रियों के बीच जिले के प्रभार से बांटा, जानें किसको कौन जिला मिला

प्रभारी मंत्री के नाम जिले के नाम
तेजस्वी यादव  पटना, भोजपुर
तेजप्रताप यादव अरवल
विजय कुमार चौधरी नालंदा, शेखपुरा
आलोक मेहता  औरंगाबाद, सीवान
बिजेंद्र प्रसाद यादव पूर्णिया, किशनगंज
आफाक आलम बक्सर
अशोक चौधरी रोहतास, जमुई
सुरेंद्र प्रसाद यादव कटिहार
श्रवण कुमार समस्तीपुर
रामानंद यादव गोपालगंज
लेशी सिंह मधुबनी
कुमार सर्वजीत भागलपुर
मदन सहनी खगड़िया 
ललित यादव पश्चिमी चंपारण
संतोष कुमार सुमन जहानाबाद
संजय कुमार झा सुपौल, मधेपुरा
शीला कुमारी लखीसराय
समीर महासेठ नवादा
प्रो. चंद्रशेखर अररिया
सुमित कुमार सिंह सारण
सुनील कुमार चंपारण
अनिता देवी मुंगेर
जितेंद्र कुमार राय मुजफ्फरपुर
जयंत राज वैशाली
सुधाकर सिंह दरभंगा
जमा खान सीतामढ़ी
मुरारी गौतम सहरसा
कार्तिक कुमार शिवहर
शमीम अहमद बेगूसराय
शाहनवाज बांका
सुरेंद्र राम कैमूर
इसराइल मंसूरी गया

ये भी पढ़ें:

इनकम टैक्स की रेड में जब्द कैश-जेवर और प्रोपर्टी का क्या होता है? बहुत कम लोगों को पता है ये हकीकत

आरती – छोटू केस में आया नया मोड़, सारे हदें पार करने वाली हैं आरती, जाने आरती और छोटू की प्रेम कहानी के हकीकत