बिहार के पटना से इस वक़्त की ख़बर आ रही है जहाँ बिहार के शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी के आवास का घेराव करने के लिए जा रहे CTET/BTET अभ्यर्थियों पर जम कर लाठी भांजी गयी है. CTET/BTET अभ्यर्थियों द्वारा सातवीं चरण की जल्द बहाली की मांग की जा रही है.
आपको बताएं पटना के 5 सर्कुलर रोड स्थित माननीय शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर प्रदर्शन की सूचना मिलते हीं पटना पुलिस सक्रिय हो गयी तथा भाड़ी संख्या में पुरुष और महिला दोनो जवानों की तैनाती कर दी गयी है. विशेष सुरक्षा बल की भी तैनाती कर दी गयी है. सुरक्षा में कोई चुक ना हो इसीलिए नजदीक से गुजर रहे वाहनों की भी तलाशी हो रही है.
पटना- CTET/BTET अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन
शिक्षा मंत्री @VijayKChy के आवास के बाहर कर रहें प्रदर्शन….
सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
7वें चरण की काउंसलिंग की मांग को लेकर प्रदर्शन#BiharNews #TheUjjwal pic.twitter.com/ZMZG6S8qwa— Forward Bulletin (@FBMediaLtd) April 26, 2022
वहीं मिल रही सूचना के मुताबिक CTET/BTET अभ्यर्थियों द्वारा सातवीं चरण की जल्द बहाली की मांग की जाने पर कई दिव्यांग परीक्षा पास अभ्यर्थियों की भी पिटाई की गयी है जिससे माहौल और सरकार के विरुद्ध होती जा रही है. Twitter समेत अन्य सभी सोशल मीडिया platform के माध्यम से लोग सरकार से सीधा प्रश्न कर रहे हैं.
पटना- #CTET अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन
शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर कर रहें प्रदर्शन
सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
7वें चरण की काउंसलिंग की मांग को लेकर प्रदर्शन… #7वा_चरण_प्राथमिक_विज्ञप्ति#BiharNews @VijayKChy pic.twitter.com/y2l2IItXJj— Forward Bulletin (@FBMediaLtd) April 26, 2022