बिहार के पटना से इस वक़्त की ख़बर आ रही है जहाँ बिहार के शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी के आवास का घेराव करने के लिए जा रहे CTET/BTET अभ्यर्थियों पर जम कर लाठी भांजी गयी है. CTET/BTET अभ्यर्थियों द्वारा सातवीं चरण की जल्द बहाली की मांग की जा रही है.

CTET/BTET छात्रों का शिक्षा मंत्री के घर प्रदर्शन

आपको बताएं पटना के 5 सर्कुलर रोड स्थित माननीय शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर प्रदर्शन की सूचना मिलते हीं पटना पुलिस सक्रिय हो गयी तथा भाड़ी संख्या में पुरुष और महिला दोनो जवानों की तैनाती कर दी गयी है. विशेष सुरक्षा बल की भी तैनाती कर दी गयी है. सुरक्षा में कोई चुक ना हो इसीलिए नजदीक से गुजर रहे वाहनों की भी तलाशी हो रही है.

वहीं मिल रही सूचना के मुताबिक CTET/BTET अभ्यर्थियों द्वारा सातवीं चरण की जल्द बहाली

की मांग की जाने पर कई दिव्यांग परीक्षा पास अभ्यर्थियों की भी पिटाई की गयी है जिससे माहौल और सरकार के विरुद्ध होती जा रही है. Twitter समेत अन्य सभी सोशल मीडिया platform के माध्यम से लोग सरकार से सीधा प्रश्न कर रहे हैं.

Elon Musk Bought Twitter: एलन मस्क ने Twitter को खरीदा, 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया कंपनी का हुआ सौदा…