PoliticsSupaul

सुपौल में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव बोले- हर प्रखंड में बनना है 30 बेड का अस्पताल, मजबूत होगी स्वास्थ्य व्यवस्था

सुपौल | आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रविवार को सुपौल जिले के मरौना प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय गिदराही परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।

मेला का उद्धाटन बिहार सरकार के ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य लोगों के स्वास्थ्य चेकअप के साथ-साथ उनके जिले में मुफ्त मिलने वाली सुविधाओं को लेकर जागरूक करना भी है ताकि उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके। कहा स्वास्थ्य ही जीवन है इसलिए जीवन से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। अब प्रसव घर में नहीं अस्पताल में ही होता है इसलिए अस्पताल होना जरूरी होता है। हमारे देश की जनता स्वस्थ रहेगी तभी देश स्वस्थ रहेगा।

मंत्री ने कहा स्वास्थ्य रहने के लिए अस्पताल की जरूरत है और वह नजदीक में होना चाहिए। इसलिए मरौना में 30 बेड वाला अस्पताल भवन का कार्य प्रगति पर है इसके बन जाने से मरौना के लोगों को काफी सुविधाएं मिलेगी। जिला व अनुमंडल में बड़ा अस्पताल बना हुआ है अब हर प्रखंड में 30 बेड का अस्पताल बनना है, जो कार्य चल रहा है। वहीं झंझारपुर में मेडिकल कॉलेज बन रहा है जिससे यहां के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इस 30 बेड के अस्पताल में गंभीर से गंभीर मरीज के इलाज की सुविधाएं होगी। मेले में लोगों का मुफ्त इलाज के साथ-साथ दवा भी दी गई। मेले में रजिस्ट्रेशन काउंटर, सामान्य ओपीडी, महिला ओपीडी, नेत्र जांच केंद्र, कोविड टीकाकरण एवं जांच केन्द्र,व दवाई काउंटर बनाया गया था।

सुपौल जिले के सभी खबर के लिए हमारे WhatsApp से जुड़ें

वहीं मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में गोल्डन कार्ड बनवाने, गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श, पूर्ण टीकाकरण एवं परिवार नियोजन संबंधी साधनों एवं परामर्श की व्यवस्था भी थी। इसके साथ ही संस्थागत प्रसव संबंधी जागरुकता, जन्म पंजीकरण परामर्श, बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया की रोकथाम के साथ ही टीबी, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, कुष्ठ आदि बीमारियों की जानकारी के लोगों को दी गई। कार्यक्रम में मंच संचालन जिला स्वास्थ्य समिति के मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी पंकज कुमार झा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ सीके प्रसाद ने किया।

इस मौके पर पिपरा विधायक रामविलास कामत, जदयू जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, डीडीसी मुकेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ इंद्रजीत प्रसाद, डीएसपी पंकज कुमार, एसीएमओ मिहिर वर्मा, डीएस डॉ जितेंद कुमार, मरौना प्रखंड प्रमुख मंजूला देवी, मरौना पीएचसी प्रभारी डा. बीके पासवान, एसएमसी अनुपमा चौधरी, बीडीओ अभिमन्यु कुमार, सीओ निरंजन सुमन, थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, रामानुज सिंह, मुखिया जितेंद कुमार, जदयू नेता अमर देव कामत, मु. एजाजुल हक, मकसूद आलम, ओम प्रकाश यादव, अमर कुमार चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।

बोचहां में करारी हार से BJP में भूचाल ! सुशील मोदी बोले भूमिहार – अतिपिछड़ा वोट खिसकना चिंता की बात…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button