KGF Actor Died: KGF फेम एक्टर मोहन जुनेजा का हुआ निधन, मनोरंजन जगत में फैली शोक की लहर
KGF Actor Died: हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) के फैंस के लिए बहुत बुरी खबर है. इस मूवी से जुड़े एक एक्टर का 7 मई 2022 की सुबह निधन (Mohan Juneja Passed Away) हो गया. इस खबर के सामने आते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई
KGF 2 Actor Mohan Juneja Died: पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका बजाने वाली फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) के बारे में हर कोई जान गया है. अगर आपने भी यह फिल्म देखी है और इस मूवी के फैन हैं तो आपके लिए एक बहुत बुरी खबर है. इस फिल्म से जुड़े एक्टर मोहन जुनेजा (Mohan Juneja) का 7 मई 2022 की सुबह निधन हो गया.
बेंगलुरु के अस्पताल में हुई मौत
आज सुबह यानी 7 मई 2022 को मोहन जुनेजा (Mohan Juneja) देहांत हो गया है. खबरों के अनुसार एक्टर लंबी बीमारी से जूझ रहे थे. वो काफी समय से बीमार थे और 7 मई की सुबह उन्होंने बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. मोहन जुनेजा अपनी शानदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं उनके जाने से उनके फैंस और परिवारवालों के बीच मातम पसर गया है. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाने वाला है.
ಕನ್ನಡದ ಖ್ಯಾತ ಹಾಸ್ಯ ನಟರಾದ ಮೋಹನ್ ಜುನೇಜಾ ಅವರ ಆತ್ಮಕ್ಕೆ ಶಾಂತಿ ಸಿಗಲಿ.
ನಮ್ಮ ಕೆಜಿಎಫ್ ಚಿತ್ರ ತಂಡದ ಜತೆಗಿನ ಅವರ ಅವಿನಾಭಾವ ಸಂಬಂಧ ಮರೆಯಲಾರೆವು.
Our heartfelt Condolences to actor Mohan Juneja’s family, friends & well-wishers. He was one of the best-known faces in Kannada films & our KGF family. pic.twitter.com/xDDHanWuY0
— Hombale Films (@hombalefilms) May 7, 2022
मनोरंजन की दुनिया की सभी खबर पाएँ
कई भाषाओं में कर चुके हैं फिल्म
‘केजीएफ चैप्टर 1’ (KGF Chapter 1) फिल्म अगर आपने देखी होगी तो आपको बता दें मोहन जुनेजा ने इस मूवी में पत्रकार आनंदी के इनफॉर्मर का रोल निभाया था. मोहन जुनेजा साउथ इंडियन सिनेमा का जाना-माना नाम हैं. हालांकि, उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि वो 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. मोहन जुनेजा (Mohan Juneja) ने अपने फिल्मी करियर में तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषाओं में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया है.
मोहन जुनेजा का करियर
बता दें कि साउथ इंडियन एक्टर मोहन जुनेजा को फिल्म ‘चेलता’ से बड़ा ब्रेक मिला था. इस मूवी में एक्टर का रोल दर्शकों को आज भी याद है. मोहन ने ‘वतारा’ जैसे कई टीवी सीरियल में भी अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता था. मोहन जुनेजा सुपरहिट मूवी ‘केजीएफ चैप्टर 1’ (KGF Chapter 1) और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) में भी दिखाई दिए थे. एक्टर की मौत के बाद फैंस सोशल मीडिया पर संवेदना जाहिर किए जा रहे हैं।
Salman Khan Video: सलमान खान की शादी की चर्चा फिर हुई तेज, इस हसीना के साथ दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग…