CoronaHealthUncategorized

Kishor Das Passed Away : महज 30 साल की उम्र में असमिया अभिनेता किशोर दास का निधन, इस बीमारी का शिकार थे एक्टर

Kishor Das Passed Away: मनोरंजन की दुनिया (Entertainment industry) के मशहूर कलाकार असम अभिनेता किशोर दास का निधन हो गया है. एक्टर के निधन से हर कोई सदमें में हैं. किशोर दास (Kishor Das) का महज 30 साल की उम्र में जाना उनके फैंस और करीबियों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है.

ताजा खबर के लिए क्लिक करें

Kishor Das Passed Away

Kishor Das Passed Away

शनिवार 2 जुलाई को चेन्नई के एक अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया है. खबर है कि अभिनेता कैंसर की बीमारी से गुजर रहे थे. लंबे समय से उनका कैंसर को लेकर इलाज भी चल रहा था. जिसके बाद आज शनिवार को वो जिंदगी की जंग हार गए और मौत को गले लगा लिया.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता किशोर दास का चेन्नई से पहले गुवाहाटी में इलाज चल रहा था. लेकिन सेहत में सुधार ना होने की वजह से अभिनेता को चेन्नई रेफर कर दिया गया था. किशोर दास को मार्च 2022 में एडवांस ट्रीटमेंट के लिए चेन्नई रेफर कर दिया गया था.

Eknath Shinde Maharashtra CM: एकनाथ शिंदे बने महाराष्ट्र के नए सीएम, तो वहीं देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली…

अभिनेता किशोर दास के बारे में जाने

  • किशोर दास एक लोकप्रिय अभिनेता और निर्देशक हैं।
  • किशोर दास द्वारा निर्देशित नवीनतम फिल्म राजा रिटर्न्स है।
  • अभिनेता किशोर दास का उम्र 30 साल था।
  • नवीनतम फिल्म जिसमें किशोर दास ने अभिनय किया है वह है दादा तुमी धूला बोर।
  • वो कैंसर की समस्या से जूझ रहे थे और कोरोना वायरस के भी शिकार हो थे।
  • शनिवार 2 जुलाई को चेन्नई के एक अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया है।
  • अभिनेता किशोर दास का चेन्नई से पहले गुवाहाटी में इलाज चल रहा था।
  • अभिनेता किशोर दास 300 से ज्यादा म्यूजिक वीडियोज में काम किया था।
  • किशोर दास का ‘तुरूत तुरूत’ असम इंस्डट्री का नंबर 1 गाना बनकर साबित हुआ था।
  • साल 2019 में अभिनेता किशोर दास को कैंडिड यंग पुरस्कार से नवाजा गया था।
  • साल 2020 और 2021 में किशोर दास को मोस्ट पॉपुलर अभिनेता के लिए एशियंट आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button