बिहार विधानसभा उपचुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. गोपालगंज और मोकामा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी ताकतें झोंक दी है. मोकामा में दो बाहुबलियों की पत्नी मैदान में है.

मोकामा में राजद और भाजपा मोकामा में पूरी ताकत दिखा रही है. दोनों प्रमुख प्रतिद्वंद्वी नीलम देवी और सोनम देवी की ओर से कई बड़े नेता उनके समर्थन में मोकामा पहुंच रहे हैं. इसी

कड़ी में अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मोकामा आ रहे हैं. मोकामा में दो दिन ललन सिंह राजद उम्मीदवार नीलम देवी के पक्ष में जमकर प्रचार करेंगे और वोट मांगेंगे.

मोकामा विधानसभा क्षेत्र में ललन सिंह 26 और 27 अक्टूबर को चुनाव प्रचार करेंगे. जदयू के बाढ़ संगठन जिला अध्यक्ष परशुराम पारस ने बताया कि ललन सिंह अपने दो दिवसीय मोकामा दौरे में महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. ललन सिंह 26 अक्टूबर को मोकामा के रैली से जन संपर्क यात्रा शुरू करेंगे.

फिर वे विभिन्न पंचायतों से होते हुए मोकामा नगर परिषद और फिर औंटा से बड़हिया बाहापर तक सड़क मार्ग से जनसंपर्क करेंगे. वे अलग-अलग जगहों पर लोगों से मिलेंगे. इसके बाद अगले दिन 27 अक्टूबर को ललन सिंह टाल के इलाकों में जाएंगे. उनका दौरा पुनारख के कोंदी से शुरू होगा और टाल के विभिन्न पंचायत और गांवो से होते हुए घोसवरी तक चुनाव प्रचार करेंगे.

दरअसल साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने मुंगेर से कांग्रेस टिकट पर ललन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि उस दौरान ललन सिंह ने बड़ी जीत हासिल की थी. लेकिन अब राज्य में बदले राजनीतिक समीकरण के बीच ललन सिंह मोकामा में नीलम देवी के लिए चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं.

मोकामा में महाबली की पत्नियों की लड़ाई है. मोकामा में महागठबधंन ने भूमिहार जाति से आने वाले बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने भूमिहार जाति से ही आने वाले नलिनी रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को जदयू से भाजपा में शामिल कराकर टिकट दिया है.

बता दें कि बिहार में गोपालगंज और मोकामा विधानसभा की दो सीटों के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 6 नवंबर को मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम जारी होगा. मोकामा सीट आरजेडी के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की सदस्यता रद्द होने के कारण तो दूसरी गोपालगंज सीट बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री सुभाष सिंह की मृत्यु होने के कारण खाली हुईं थीं.

अनंत सिंह की पत्नी 'नीलम देवी' के लिए वोट मांगेंगे ललन सिंह, मोकामा में 2 दिनों तक करेंगे प्रचार

गोपालगंज सीट से भाजपा ने दिवंगत सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को टिकट दिया है. जबकि महागठबंधन ओर से राजद नेता मोहन गुप्ता मैदान में उतारे गए हैं. लालू प्रसाद के साला साधु यादव ने गोपालगंज मुकाबले को त्रिकोणीय कर दिया है. उन्होंने अपनी पत्नी इंदिरा यादव को मैदान में उतार दिया है. वे बसपा से उम्मीदवार हैं.

ये भी पढ़ें:

बाहुबली अनंत सिंह से ‘छोटे सरकार’ बनने की पूरी कहानी….

बिहार केशरी श्री कृष्ण सिंह को भारतरत्न दिलाने के लिए चलायी जा रही मेगा ट्विटर ट्रेंड, #BharatRatn4Shreebabu कर रहा ट्रेंड, आशुतोष ने भरा हूँकार