पीयू छात्र संघ चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है । तीन राउंड की गिनती के बाद अध्यक्ष पद पर छात्र JDU के आनंद मोहन विजयी रहे। महासचिव को छोड़ सेंट्रल पैनल के चारों पदों पर JDU ने कब्जा किया है। उपाध्यक्ष के लिए विक्रमादित्य, सचिव पद पर संध्या और कोषाध्यक्ष पद पर रविकांत को जीत मिली है। महासचिव पद पर ABVP के विपुल की जीत हुई है।

पीयू छात्र संघ चुनाव

2018 में छात्र जदयू के मोहित प्रकाश चुनाव जीते थे। इसके बाद आनंद मोहन छात्र जदयू का छात्र

संघ का होगा नया अध्यक्ष। वहीं मोहित प्रकाश और आनंद मोहन दोनों भूमिहार जाती से आते हैं और ऐसा माना जाता रहा है की पटना यूनिवर्सिटी में हमेशा से भूमिहारों का दबदबा रहा है। पहली बार फुल बहुमत किसी पार्टी को सेंट्रल पैनल में मिला। जदयू ऐसे ही पहली पार्टी होगी जिसके चार सदस्य पहली बार सेंट्रल पैनल में होंगे।

दूसरे राउंड की गिनती के बाद चारों पदों पर छात्र जदयू के उम्मीदवार ही आगे थे। इससे पहले काउंटिंग सेंटर पर PU के VC गिरीश चौधरी पहुंचे। सेंटर से निकलते ही उनकी गाड़ी पर AISA ने हमला कर दिया। पहले गाड़ी को घेरा, फिर डंडा और मुक्का चलाया। कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। माहौल को देखते हुए वज्र वाहन और वाटर कैनन भी मंगवा लिया गया है। वहीं राउंड वाइज आंकड़ा बताने को लेकर छात्र राजद ने हंगामा किया है।

जिसके बाद पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया है। सिन्हा लाइब्रेरी रोड पर संट्रेल रेवेन्यू कॉलोनी के सामने छात्र राजद के सदस्य जबरन बैरिकेडिंग तोड़ कर काउंटिंग स्थल पर जाने के लिए अड़े थे। काफी देर से बहस चल रही थी। उसी बीच भिड़ में से एक ने महिला सिपाही के ऊपर पटाखा फेंक दिया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

PU Election Result: पीयू छात्र संघ चुनाव की मतगणना समाप्त: छात्र JDU के आनंद मोहन अध्यक्ष, चार पदों पर JDU का कब्जा; एक ABVP के खाते में

इससे पहले राउंड वाइज आंकड़ा बताने को लेकर छात्र राजद ने हंगामा किया है। जिसके बाद पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया है। सिन्हा लाइब्रेरी रोड पर सेंट्रल रेवेन्यू कॉलोनी के सामने छात्र राजद के सदस्य जबरन बैरिकेडिंग तोड़ कर काउंटिंग स्थल पर जाने के लिए अड़े थे। काफी देर से बहस चल रही थी। उसी बीच भिड़ में से एक ने महिला सिपाही के ऊपर पटाखा फेंक दिया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। आइसा से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आदित्य को हल्की चोट लगी।

ये भी पढ़ें:

क्या है ‘छोटे सरकार’ अनंत सिंह का रुतबा? हर चुनाव में उनके पक्ष में हो जाते हैं समीकरण

बिना बटवारा किए जमीन बेच दिया क्या करें, जमीन का बंटवारा का नियम 

काउंटिंग सेंटर पर SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों के बाद PU के VC गिरीश चौधरी पहुंचे थे। SSP ने कहा कि पटना कॉलेज मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही अगले 7 दिनों के हालात को देखते हुए पटना कॉलेज और पटना यूनिवर्सिटी कैंपस में लगातार 7 दिनों तक पुलिस गश्त करेगी। इस दौरान यहां भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की जाएगी।

वहीं डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि किसी भी प्रत्याशी को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। पटना कॉलेज बवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है। फॉलोअप के बाद सभी दोषियों पर कार्रवाई होगी।

बता दें पिछली बार सुबह लगभग 3-4 बजे तक वोटों की गिनती चली थी। इस बार 5 पदों के लिए 5 काउंटिंग हॉल निर्धारित किए गए हैं। यूनिवर्सिटी का कंट्रोल रूम अलग है। जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के बैठने के लिए अलग कमरा बनाया गया है। प्रेस वालों के बैठने के लिए भी व्यवस्था की गई है। रात्रि के लिए जनरेटर की व्यवस्था यहां की गई है।

इससे पहले मतदान खत्म होने तक 54.53% वोटिंग हुई। वहीं, 2019 में 58.58% वोटिंग हुई थी। इससे पहले वोटिंग के दौरान साइंस कॉलेज में राजद – जाप समर्थकों में मारपीट हो गई थी। इधर, पटना कॉलेज में 5 से 6 राउंड गोली चलाई गई। गोली पटना कॉलेज के एंट्रेंस और जियोग्राफी डिपार्टमेंट के पास चली। इसके बाद भगदड़ मच गई।

गोली चलाने का आरोप पटेल छात्रावास के छात्रों पर लगा है। डराने के लिए हवाई फायरिंग की गई। यही नहीं पत्रकारों के साथ बदसलूकी की गई। सूचना मिलने पर मौके पर भारी पुलिस बल को भेजा गया था।

इससे पहले पटना वीमेंस कॉलेज में रसगुल्ले को लेकर जमकर हंगामा हो गया है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह पुलिसकर्मी किसी प्रत्याशी द्वारा दी गई मिठाई को अंदर ले जा रही थीं।

ये भी पढ़ें:

पटना, सुपौल, पूर्णिया समेत पूरे बिहार में 3.38 लाख शिक्षकों की जल्द होगी बहाली, शिक्षा मंत्री द्वारा की गयी घोषणा 

कुढ़नी उपचुनाव: बोचहा में दही-चूड़ा के बाद अब कुढ़नी में मछली भात, सहनी ने कहा इससे स्वादिष्ट कुछ नहीं