BusinessArariaBiharStateSupaul

Supaul Araria Rail Line: बिहार में सुपौल-अररिया नई रेललाइन के लिए मिले 235 करोड़, जानें पूरी ख़बर

Supaul Araria Rail Line: बिहार खासकर सुपौल और अररिया में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेल मंत्रालय ने बिहार में सुपौल-अररिया नई रेललाइन के लिए 235 करोड़ रुपये दिए हैं। इस पैसे से इस रूट पर नई रेल लाइन बिछानें का काम किया जायेगा।

सुपौल-अररिया नई रेललाइन

खबर के अनुसार शुक्रवार को रेल बजट में बिहार के लोगों का खास ख्याल रखा गया हैं। बजट के दौरान रेल मंत्री ने बिहार के लोगों को कई रेल परियोजनाओं की हरी झंडी दी हैं। इससे बिहार में रेल नेटवर्क और भी मजबूत होगा और कई इलाके रेल मार्ग से जुड़ेंगे।

Supaul Araria RailLine :बिहार में सुपौल-अररिया नई रेललाइन के लिए मिले 235 करोड़, जानें पूरी ख़बर

बता दें की रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में सुपौल-अररिया नई रेललाइन के लिए 235 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान किया। जबकि सहरसा-फारबिसगंज एवं सकरी-लौकहा बाजार-निर्मली परियोजना के लिए 105 करोड़ रूपए की मंजूरी दी। वहीं कोसी रेल पुल के लिए 18 करोड़ रूपए का प्रवधान किया गया।

Supaul Araria Rail Line

रेलवे ने बिहार के कई स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए उसे अमृत भारत स्टेशन योजना में भी शामिल किया हैं । इससे बिहार के कई रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जायेगा। साथ ही साथ इन स्टेशनों पर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस खबर को सुनते हीं जिले के लोगों में खुशी है। लोग कब से आश लगाए बैठे थे की कब हमारे क्षेत्र में रेल सेवा शुरू होगा। सरकार के योजनाओं के अनुसार अब लगता है जल्द रेल का पटरी बिछाने का काम शुरू होगा।

आपको बताएं सुपौल जिले में राष्ट्रीय सुरक्षा फंड से बन रहे रेलवे इकोसिस्टम को मजबूत किया जायेगा। अभी सुपौल जिले में पिपरा तक मिट्टी भराई आदि का कार्य पुरा कर ली गयी है। अब जितना जल्द हो सके पटरी बिछाने का कार्य भी शुरू हो।

ये भी पढ़ें:

Caste Politics in Bihar: जातीय उन्माद के सहारे राजनीति चमकाने की कोशिश, चर्चाओं में आशुतोष कुमार…

Bihar Pacs News: अब परिवार से एक ही व्यक्ति बनेगा पैक्स का सदस्य, पटना हाईकोर्ट ने लिया बड़ा फैसला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button