Sushil Modi on Bhumihar: बिहार विधान परिषद के चुनाव में एनडीए को दस सीटों का नुकासन और बोचहां उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एनडीए नेतृत्व को इस पर समीक्ष करने को कहा है।

Sushil Modi on Bhumihar

विधान परिषद की 24 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए 13 सीटें ही जीत पायी, जबकि उनके 23 एमएलसी थे। इससे एनडीए को 10 सीटों को नुकसान हुआ। वहीं बोचहां विधानसभा उपचुनाव में एनडीए को करारी हार मिली। भाजपा की प्रत्याशी बेबी कुमारी को राजद के अमर पासवान ने 36 हजार से ज्यादा वोटों से शिकश्त दी थी। यहाँ पर भाजपा के हार का मुख्य कारण भूमिहार वोटर

का खिसकना है।

How to Apply for EWS Certificate: EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए फॉलो करें ये आसान तरीका, मिलेगा जबरदस्त लाभ

डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए को दस सीटों का नुकसान और फिर विधानसभा के बोचहा उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार का 36 हजार मतों के अंतर से पराजित होना हमारे लिए गहन आत्मचिंतन का विषय है। एनडीए नेतृत्व इसकी समीक्षा करेगा, ताकि सारी कमियां दूर की जा सकें।’

‘बोचहा विधानसभा क्षेत्र की एक-एक पंचायत में एनडीए विधायकों-मंत्रियों ने जनता से सम्पर्क किया था। पूरी ताकत लगायी गई थी। सरकार ने भी सभी वर्गों के विकास के लिए काम किये और सबका विश्वास जीतने की कोशिश की। इसके बाद भी एनडीए के मजबूत जनाधार अतिपिछड़ा वर्ग और सवर्ण समाज के एक वर्ग का वोट खिसक जाना अप्रत्याशित था। इसके पीछे क्या नाराजगी थी, इस पर एनडीए अवश्य मंथन करेगा।’

अपने क्षेत्र के सभी खबर पाने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

‘वर्ष 2019 के संसदीय चुनाव में एनडीए के घटक दलों ने पूरे तालमेल से एक-दूसरे को जिताने के लिए मेहनत की थी, जिससे हमारा स्ट्राइक रेट अधिकतम था। गठबंधन के खाते में राज्य की 40 में से 39 सीटें आयी थीं, जबकि राजद सभी सीटें हार गयी थीं।’

‘बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव और विधानसभा की बोचहा सीट पर उपचुनाव में एनडीए के घटक दलों के बीच 2019 जैसा तालमेल क्यों नहीं रहा, इसकी भी समीक्षा होगी। अगले संसदीय और विधानसभा चुनाव में अभी इतना वक्त है कि हम सारी कमजोरियों और शिकायतों को दूर कर सकें।’

वहीं आपको बताएं, तेजस्वी यादव भी भूमिहार को रिझाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। तेजस्वी अब खुले मंच से भूमिहारों को वोट देने तथा भूमिहार के मान सम्मान में कमी नहीं होने देने का दावा कर रहे। कल तेजश्वि यादव बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के क्षेत्र मोकामा जाकर वहाँ पर भूमिहार समाज के लोग के साथ पूजा पाठ किया तथा उनके मान सम्मान की बात की।

Bochaha By Election: 32 साल तक लालू से लड़ने वाले भूमिहारों ने आशुतोष कुमार पर विश्वास कर खुलकर किया समर्थन, RJD जीती बोचहां उपचुनाव…