
त्रिवेणीगंज (सुपौल) :- जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद वार्ड नंबर 18 के वार्ड पार्षद प्रत्याशी रोहित कुमार मणि उर्फ अश्विनी यादव को शनिवार की देर रात में अपराधियों ने गोली मार दी।
गोली रोहित की नाभि के पास लगी है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से ड्यूटी पर तैनात डॉ. शशिनंदन यादव ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। रोहित की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बता दें कि अश्विनी महेशुआ पंचायत की मुखिया निधि यादव के पति हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों की चिन्हित कर लिया गया है बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Anant Singh: क्या है ‘छोटे सरकार’ अनंत सिंह का रुतबा? हर चुनाव में उनके पक्ष में हो जाते हैं समीकरण