पावन सिंह से झगडा के बाद, Akshara Singh के साथ बढ़ रहा Aamir Khan का ‘याराना’

Akshara Singh Aamir Khan video: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) अक्सर चर्चा में रहते हैं. जिसकी वजह उनकी प्रोफेशनल पर्सनल लाइफ दोनों ही होती है. अब जैसा कि आप जानते हैं कि आमिर खान का नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है. अब Akshara Singh के साथ बढ़ रहा Aamir Khan का ‘याराना’।
मनोरंजन की दुनिया की हर खबर के लिए क्लिक करें
इसी कड़ी में अब कहा जा रहा है कि आमिर की दोस्ती भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ काफी बढ़ रही है. इसकी वजह साथ में बनाई उनकी वीडियो हैं. हाल ही में एक वीडियो (Aamir Khan viral video) इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वे दोनों बूमरंग बनाते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर शेयर करने के साथ ही हजारों लाइक्स आ गए हैं. वहीं, तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के कैप्शन दिए हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षरा (Akshara Singh Aamir Khan) ने जीन्स के साथ ब्लेजर स्टाइल किया हुआ है. जबकि आमिर टी-शर्ट जीन्स में कैजुअल लुक लिए नज़र आए. दोनों का लुक अमेजिंग लग रहा था. इस दौरान वे कमाल का बूमरंग बनाते दिखते हैं. इसे पोस्ट करते हुए अक्षरा ने कैप्शन में लिखा, ‘ये लो जी सनम हम आ गए आज फिर दिल लेके.’ इसके साथ उन्होंने आमिर खान को टैग भी किया है.
View this post on Instagram
इससे पहले भी उन्होंने एक वीडियो (Akshara Singh Aamir Khan video) शेयर की थी. जिसमें वे दोनों आमिर के गाने ‘चांद सिफारिश’ पर डांस स्टेप मैच करते दिखाई दिए थे. इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘आज का दिन सबसे अलग है. मिस्टर परफेक्शनिस्ट के साथ मेरे पसंदीदा गाने पर डांस करना सपने जैसा है’. उनकी इस वीडियो पर भी हजारों लाइक्स आए थे.
वहीं, एक अन्य वीडियो में भी आमिर अक्षरा (Akshara Aamir video on instagram) को साथ देखा जा सकता है. जिसमें दोनों स्टार्स ने कमाल का डांस किया था. जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया था. फैंस ने इन वीडियो को काफी पसंद तो किया. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने सवाल भी किया कि क्या वे दोनों किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं.