Bihar BDO Transfer: बिहार के कई BDO का तबादला, सरकार ने जारी की अधिसूचना, देखिये पूरी लिस्ट
Bihar BDO Transfer: बिहार के प्रशासनिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 22 अधिकारियों का तबादला किया है। सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। आपको इस पोस्ट में हम सभी 22 BDO का नाम तथा उनके नये पोस्टिंग आदि के बारे मे ba
Bihar BDO Transfer
अरुण कुमार को हनुमाननगर, रज्जनलाल निगम को बसंतपुर का बीडीओ बनाया है। उपेंद्र दास को रफीगंज, मो मुर्शीद अंसारी को कदवा, राजाराम पंडित गोगरी, अमित कुमार सिकंदरा, उमेश कुमार सिंह गौडाबौराम, प्रेम कुमार कतरीसराय, तेज प्रताप त्यागी सुगौली, सुभाष कुमार मंसूरचक , कुंदनकुमार चेरियाब रियारपुर, गोपाल कृष्णन नवगछिया, राजीव रंजन कुमार खरीक, कृष्ष्ण मुरारी को हरलाखी में नियुक्त किया है।
जनार्दन तिवारी को सासाराम, उदय कुमार को गौरोल, सुशील कुमार को वैशाली, मो एजाज आलम को घाट कुसुम्भा, मधु कुमारी को सलखुआ, संतोष कुमार मिश्र इसुआपुर, सुधीर कुमार मढौरा तथा सुशील कुमार को नवीगंज प्रखंड का बीडीओ बनाया गया है।