ArariaBiharPatnaPurniaSaharsha

BIHAR में 13 DM और 5 SP के साथ बड़े पैमाने पर IAS और IPS का तबादला, अररिया और पूर्णिया का भी DM बदला… 

TheUjjwal | बिहार सरकार ने बडे पैमाने पर IAS और IPS अधिकारियों का तबादला किया है.सामान्य प्रशासन विभाग को ओर से जारी अधिसूचना के अऩुसार राज्य सरकार ने 13 जिलों के डीएम समेत 38 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया है वहीं पांच जिले में नए एसपी के साथ ही आठ आईपीएस का तबादला किया गया है।

Bihar IAS/IPS Transfer



अधिसूचना के मुताबिक समाज कल्याण विभाग के निदेशक राज कुमार को भोजपुर का डीएम बनाया गया है,जबकि शेखपुरा की डीएम इनायत खान को अररिया, बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा को मधुबनी का डीएम बनाया गया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक श्रीकांत शास्त्री को किशनगंज, भोजपुर के डीएम रौशन कुशवाहा को बेगूसराय, वैशाली की डीएम उदिता सिंह को नवादा, नवादा के डीएम यशपाल मीणा को वैशाली, बांका के डीएम सुहर्ष भगत को पूर्णिया का डीएम बनाया गया है.




Purnia DM Suharsh Bhagat (पूर्णिया डीएम सुहर्ष भगत)




जेल आइजी मणेश कुमार मीणा को सीतामढ़ी, ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव सावन कुमार को शेखपुरा, पटना के डीडीसी रिचि पांडेय को जहानाबाद, खान एवं भूतत्व विभाग के संयुक्त सचिव अंशुल कुमार को बांका और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी मुकुल कुमार गुप्ता को शिवहर का डीएम बनाया गया है.

वहीं राजगीर पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक हिमांशु शंकर त्रिवेदी को अरव का एसपी बनाया गया है जबकि होमगार्ड कमांडेट गौरव मंगला को एसपी नवादा, एसपी लखीसराय को मधुबनी का एसपी, मधुबनी के एसपी सत्यप्रकाश को बांका एसपी और आर्थिक अपराध इकाई के एसपी पंकज कुमार को लखीसराय का एसपी बनाया गया है.

बिहार के टॉप 5 आईपीएस अधिकारी कौन हैं? इनके बारे में जानें

डीएम के साथ ही कई अन्य पदों पर नए अधिकारियों की तैनाती की गई है. इसमें किशनगंज के डीएम आदित्य प्रकाश को कृषि विभाग का निदेशक, अररिया के डीएम प्रशांत कुमार को समाज कल्याण विभाग का निदेशक सह सामाजिक सुरक्षा के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार, शिवहर के डीएम सज्जन आर को शिक्षा विभाग का संयुक्त सचिव, जहानाबाद के डीएम हिमांशु कुमार राय को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का अपर सचिव, पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार को जीविका का सीइओ सह राज्य मिशन निदेशक राज्य ग्रामीण जीविकोपार्जन सह आयुक्त स्वरोजगार ग्रामीण विकास विभाग मिला हैं।





अररिया डीएम इनायत खान (Araria DM Inayat khan)



तो वहीं सीतामढ़ी के डीएम सुनील कुमार यादव को नगर विकास एवं आवास विभाग का अपर सचिव, नियोजन एवं प्रशिक्षण के निदेशक विजय प्रकाश मीणा को पशुपालन विभाग का निदेशक बनाया गया है.इसके साथ ही सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव वैभव चौधरी को विज्ञापन एवं प्रावैधिकी विभाग का निदेशक, पुलिस मुख्यालय में सहायक महानिरीक्षक पंकज कुमार राज को बिहार खेल प्राधिकरण का निदेशक सह सचिव, उद्योग विभाग के विशेष सचिव रूपेश कुमार श्रीवास्तव को पीएचइडी में विशेष सचिव, बिपार्ड के संयुक्त निदेशक राजेश कुमार को भवन निर्माण विभाग का संयुक्त सचिव, इंडियन टेलिकॉम सर्विस के राजीव रंजन को श्रम संसाधन विभाग में विशेष सचिव, उद्योग विभाग में तकनीकी निदेशक पंकज दीक्षित को उद्योग विभाग का निदेशक, बिहार विकास मिशन के मुख्य महाप्रबंधक रहे संजय कुमार पंसारी को निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी सह योजना एवं विकास विभाग के अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Bihar BDO Transfer: बिहार के कई BDO का तबादला, सरकार ने जारी की अधिसूचना, देखिये पूरी लिस्ट

इसके साथ ही विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के निदेशक संजीव कुमार को तकनीकी उद्योग विभाग का निदेशक सह बिहार आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (आइडा) के एमडी का अतिरिक्त प्रभार, पशुपालन विभाग के निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल को निदेशक छात्र एवं युवा कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निदेशक दिनेश कुमार को बीएमएसआइसीएल का एमडी, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी प्रभाकर को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का एमडी सह ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी के अतिरिक्त प्रभार, निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी बैद्यनाथ यादव को निबंधक सहयोग समितियां, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक कंवल तनुज को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम का एमडी सह पर्यटन विभाग के अपर सचिव के अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.




Teacher Recruitment 2022: आखिरकार खत्म हुआ छठा चरण, अब सातवें चरण में होगी लगभग 50 हजार पदों पर नियुक्ति…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button